बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर सलूंबर में रोष, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हो अत्याचार को लेकर सलूंबर में रोष,राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन सलूम्बर मे आज सर्व हिन्दू समाज द्वारा डाक बंगला से एसडीएम कार्यालय के बाहर मानव श्रखला बना व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया वही रैली एसडीएम ऑफिस पहुंची जहा पर जयकारों के साथ पर्वत सिंह चुण्डावत को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौपा और बताया की बांग्लादेश में हिंदुओं अत्याचार एवं यातना पूर्ण हत्याएं की जा रही है, जिसको लेकर वहां हिंदुओं की जात-पांत नहीं देखी जा रही। हिंसा हेतु केवल हिंदू होना ही पर्याप्त है।
बहन बेटियों के साथ बलात्कार और अमानवीय पूर्ण व्यवहार एवं हिंसा से प्रत्येक हिंदू के मन में रोष है, वही ज्ञापन के दौरान विधायक सलूम्बर शांता देवी सहित कई सर्व हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे