भारत दौरे पर आईं भूटान की राजमाता आशी शेरिंग यांगडन वांगचुक ने 19 सदस्यीय दल के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजमहल का जमकर दीदार किया। ताज़ दीदार के दौरान राजमाता आशी शेरिंग यांगडन वांगचुक ने डायना बेंच पर फोटो सेशन भी कराया.. करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल का अवलोकन करने के दौरान उन्होंने ताजमहल की सुंदरता की जमकर प्रशंसा की और ताज़ के इतिहास और पच्चीकारी के बारे में जानकारी भी ली।