प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर है, जहां पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राष्ट्रपति मैक्रों ने गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने इस रात्रिभोज में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने प्रधानमंत्री को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया। फ्रांस के राष्ट्रपति ने लिखा कि मेरे दोस्त नरेन्द्र मोदी पेरिस में आपका स्वागत है, आपसे मिलकर मिलकर अच्छा लगा। साथ ही मैक्रों ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति समेत सभी भागीदारों का एआई एक्शन समिट में स्वागत किया।
दरअसल एआई शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी तीन दिवसीय फ्रांस की यात्रा पर हैं।