इराक के प्रधानमंत्री ने सीरिया के आईएसआईएस नेता अबू खदीजा के मारे जाने की पुष्टि की

Update: 2025-03-15 06:22 GMT




इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुडानी ने इराक और सीरिया के आईएसआईएस नेता अबू खदीजा के मारे जाने की पुष्टि की है। खबरों के अनुसार, इराक के सुरक्षा बलों ने आतंकी समूह से लड़ने वाले अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ मिलकर अब्दुल्ला मक्‍की मुस्लेह अल-रिफाई को मार दिया है।

इस आंतकवादी को अबू खदीजा के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने मृतक को इराक सहित दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक बताया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Similar News