प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन आधिकारिक भारत यात्रा पर आज दिल्ली आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री की यह पहली भारत यात्रा होगी। वह आज विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाक़ात करेंगे। कल प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री लक्सन, भारत-न्यूज़ीलैंड संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
पीएम मोदी गणमान्य अतिथि के सम्मान में प्रीतिभोज भी आयोजित करेंगे। प्रधानमंत्री लक्सन 17 मार्च को नई दिल्ली में मुख्य अतिथि के रूप में 10वीं रायसीना वार्ता 2025 के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे और प्रमुख संबोधन देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री लक्सन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री लक्सन का 19 -20 मार्च को मुंबई में भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ इस यात्रा में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा जिसमें मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी, व्यवसायी, मीडिया प्रतिनिधि और न्यूज़ीलैंड में प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य शामिल होंगे।प्रधानमंत्री लक्सन की यात्रा भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्षों पुराने एवं स्थायी संबंधों को रेखांकित करती है। यह यात्रा सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और जनसंबंधों में घनिष्ठता बढ़ाने के लिए दोनों देशों की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराती है।