अमरीका स्मार्टफोन, कंप्यूटर, सेमीकंडक्टर और अन्य पुर्जों के आयात पर अलग-अलग शुल्क लगाएगा। अमरीका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कल कहा कि शुल्क का निर्धारण अगले दो महीने में किया जाएगा। श्री लुटनिक ने कहा कि इन वस्तुओं के दक्षिण एशियाई देशों से आयात पर निर्भर रहने की बजाए, अमरीका में चिप्स और फ्लैट-पैनल टेलीविजन बनाने की आवश्यकता है।
श्री लुटनिक ने कहा कि अगले दो महीनों में, स्मार्टफोन और कंप्यूटर आयात पर सेमीकंडक्टर शुल्क लागू होगा।