दक्षिण कोरिया की सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने देश के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल की दोबारा गिरफ्तारी को मंजूरी दे दी हैं। यह गिरफ्तारी दिसंबर में उनके थोड़े समय के लिए लगाए गए मार्शल लॉ से जुड़े गंभीर आरोपों को लेकर की गई है।
यून सुक-योल को डिटेंशन सेंटर में फिर से भेज दिया गया है। यदि नए आरोपों में अभियोग तय होते हैं तो वह 6 महीने तक हिरासत में रह सकते हैं। दरअसल, बीते महीने ही पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच के लिए तीन विशेष अभियोजकों के नाम की सिफारिश की थी।
इससे पहले, बीते 11 जून को पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल ने पुलिस को एक पत्र सौंपा था, जिसमें उन्होंने मॉर्शल लॉ से संबंधित आरोपों के लिए होने वाली पूछताछ में शामिल न होने के बारे में बताया था।
तब अपने वकील यून गैप-ग्यून को सौंपे गए दस्तावेज में यून ने दावा किया था कि पूछताछ के लिए जारी समन का कोई कानूनी आधार नहीं है, क्योंकि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप तथ्यात्मक रूप से सही नहीं हैं।