रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को मॉस्को को निशाना नहीं बनाना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान रूस के खिलाफ उनके कड़े रुख के ठीक एक दिन बाद आया है। जिसमें यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता की एक नई खेप भी शामिल है।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से निराश हैं, लेकिन उनका लक्ष्य रूस और यूक्रेन को संघर्ष की स्थिति से बाहर निकालने का रास्ता खोजना है। उन्होंने पुतिन पर दिए गए अपने बयान में कहा था कि पुतिन ने वाकई बहुत लोगों को चौंका दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि पुतिन दिन में अच्छी बातें करते हैं और फिर शाम को बमबारी कर देते हैं। इससे मुझे समस्या है। मुझे यह पसंद नहीं है। तब उन्होंने कहा था कि वह यूक्रेन को ‘पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम’ भेजेंगे।