अमेरिका ने इंडोनेशिया के साथ व्यापारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस व्यापारिक समझौते के तहत अमेरिकी कंपनियों को इंडोनेशिया के बाजार तक टैरिफ-मुक्त पहुंच मिलेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से बातचीत के बाद इस समझौते को अंतिम रूप दिया है। ट्रंप ने कहा कि समझौते की सबसे अहम बात यह है कि अमेरिकी कंपनियों को इंडोनेशिया में प्रवेश मिल रहा है, जो पहले कभी नहीं मिला था। साथ ही ट्रंप ने कहा कि टैरिफ के माध्यम से उन देशों में पहुंच बना पा रहे हैं जहां पहले कोई पहुंच नहीं थी।