मैक्सिको से सटे सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक मजबूत करते हुए अमेरिका नया दोहरा बाड़ बना रहा है। दरअसल, अमेरिका में अवैध प्रवेश को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
सीमा गश्ती दल ने टेक्सास राज्य के एल पासो, हड्सपेथ काउंटी तथा न्यू मैक्सिको समेत एल पासो सेक्टर से इस साल करीब 39 हजार 677 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया था। इसे रोकने के लिए अमेरिकी श्रमिक दक्षिणी न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में स्टील की जालीदार बाड़ के ऊपर एक नया 'द्वितीयक' अवरोध बनाया जा रहै है, जिसकी लंबाई करीब 11 किलोमीटर है।
इसके लिए जून में अमेरिकी गृह मंत्रालय की सचिव क्रिस्टी नोएम ने एरिजोना और न्यू मैक्सिको में लगभग 58 किलोमीटर नई सीमा दीवार की जल्द निर्माण सुनिश्चित करते हुए तीन रियायतें दी थी। अमेरिका की सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग का कहना है कि इन परियोजनाओं से सीमा दीवार के बीच गैपिंग को बंद करने और बेहतर सीमा सुरक्षा संचालन में मदद मिलेगी।