पीएम मोदी के मालदीव पहुंचने पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने की अगवानी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन की अहम यात्रा पूरी करने के बाद दो दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंच गए हैं। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी की। प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
मालदीव 26 जुलाई को अपनी आजादी की 60वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज विदेश दौरे के दूसरे चरण में मालदीव पहुंचे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर थे, जहां उनकी मौजूदगी में भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।