व्हाइट हाउस में होगी आज ट्रंप और जेलेंस्की की अहम मीटिंग

Update: 2025-08-18 05:16 GMT



अलास्‍का में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद अब वॉशिंगटन में एक अहम म‍ीटिंग होने वाली है। व्‍हाइट हाउस में होने वाली इस मीटिंग में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की और ट्रंप के अलावा यूरोपियन देशों के कई नेता भी शामिल होंगे।

इससे पहले जर्मनी, फ्रांस और यूके के नेताओं ने व्‍हाइट हाउस से दूरी बनाने का मन बना लिया था। लेकिन अब ये नेता व्‍हाइट हाउस में होने वाली मीटिंग के लिए अमेरिका जाएंगे। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ट्रंप और यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्की इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे।

यूरोपियन कमीशन की मुखिया उर्सला वॉन डेर लेयेन ने जेंलेंस्की से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेस भी की और बताया कि स्टार्मर और यूरोपियन नेता ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस बैठक में जेंलेंस्की के साथ शामिल होंगे। यूरोपीय आयोग प्रमुख ने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बलपूर्वक बदला नहीं जा सकता।

हालांकि, पहले यूरोपियन नेताओं ने अमेरिका से आधिकारिक निमंत्रण न मिलने के कारण बैठक में शामिल होने से इनकार किया था। लेकिन बाद में ट्रंप ने ही जेलेंस्की को यूरोपियन नेताओं को अमेरिका आमंत्रित करने का प्रस्ताव दिया था।

ट्रंप ने मीटिंग से पहले ही इस संभावना खारिज कर दिया कि यूक्रेन कभी फिर से क्रीमिया को रूस से वापस ले सकेगा। साथ ही, उन्होंने जेलेंस्की से आग्रह किया कि वह नाटो (NATO) सदस्यता की कोशिश न करें, जो रूस के साथ एक प्रमुख विवाद का कारण है।

Similar News