ऑस्ट्रेलिया ने ईरान से तोड़े अपने राजनयिक संबंध

Update: 2025-08-26 09:41 GMT


ऑस्ट्रेलिया ने ईरान से अपने राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। उसने ईरान के राजदूत को भी निकाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ईरान पर ऑस्ट्रेलिया में दो यहूदी विरोधी हमले करवाने का आरोप भी लगाया है।

अल्बानीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खुफिया सेवाओं ने उन्हें यह जानकारी दी कि सिडनी के एक रेस्टोरेंट और मेलबर्न की एक मस्जिद पर हुए हमलों के तार ईरान से जुड़े हुए हैं। अल्बानीज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एएसआईओ ने एक बेहद परेशान करने वाली खुफिया जानकारी जुटाई है। जिसमें पता चला कि ईरानी सरकार ने ही इन दो हमलों का निर्देश दिया था। इसके बाद ईरान ने अपनी संलिप्तता छिपाने की भी कोशिश की। एएसआईओ का आंकलन है कि हमलों के पीछे ईरान का ही हाथ था, जिसके चलते अब ऑस्ट्रेलिया ने यह कदम उठाया है।

Similar News