ब्रिटेन के 46 वर्ष के मुक्केबाज चैंपियन रहे रिकी हैटन अपने घर पर मृत पाए गए हैं। पुलिस ने उनका शव ग्रेटर मैनचेस्टर-हाइड स्थित जी क्रॉस स्थित उनके घर से बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह एक सार्वजनिक अलर्ट के बाद स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बज कर 45 मिनट पर उनसे संपर्क हुआ था।
रिकी हैटन के निधन से बॉक्सिंग समुदाय और उसके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर व्याप्त है। हैटन के शानदार करियर में लाइट-वेल्टरवेट और वेल्टरवेट वर्गों के विश्व खिताब शामिल हैं। विश्व चैंपियन हैटन को खिलाड़ियों और क्लब की ओर से लगातार श्रंद्धाजलि दी जा रही है।