अल कायदा ने माली की राजधानी को घेरा, कब्जे की आशंका, आतंकी हिंसा बढ़ी

Update: 2025-11-04 05:03 GMT



अफ्रीका महाद्वीप में स्थित माली पर अल कायदा के कब्जे की आशंका बढ़ती जा रही है। यह देश लंबे समय से आतंकी हिंसा और नाकेबंदी का सामना कर रहा है। इस बीच अल कायदा के आतंकवादियों ने मौका देखकर राजधानी बमाको को घेर लिया है। उन्होंने राजधानी में ईंधन की सप्लाई रोक दी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही बमाको पर अल कायदा कब्जा कर लेगा।

इसी के साथ पूरा माली अल कायदा के नियंत्रण में होगा। सेटेलाइट तस्वीरों में माली के पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन (जेएनआईएम) नामक समूह ने बमाको पर कब्जा करने के इरादे से ईंधन की सप्लाई रोक दी है। बताया जा रहा है कि JNIM, माली में तख्तापलट करके हथियार और धन इकट्ठा करना चाहता है।

Similar News