दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके को लेकर भारत में इज़राइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने भी दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- दिल्ली में कार ब्लास्ट के बाद दिल दहला देने वाले दृश्य दिखे, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हुए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साथ ही बचाव दल और सुरक्षा बलों की प्रशंसा करता हूं।