इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अध्यादेश को मंत्रिमंडल की मंजूरी

Update: 2019-09-19 08:40 GMT


अर्चना त्रिपाठी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इलैक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अध्यादेश 2019 की घोषणा को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके तहत ई-सिगरेट के उत्पादन विनिर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, विक्रय और विज्ञापन पर रोक लगायी जाएगी ।
इलैक्ट्रॉनिक सिगरेट एक बैटरी युक्त उपकरण है जो निकोटिन वाले घोल को गर्म करके एयरोसोल पैदा करता है। एयरोसोल सामान्य सिगरेटों में एक व्यसनकारी पदार्थ है। ई-सिगरेट अपने आकर्षक रुपों और विविध सुगंधों के चलते युवाओं को अपनी ओर विशेषकर आकर्षित कर रही है। विकसित देशों के बच्चों में तो यह महामारी का रुप लेती जा रही है

Similar News