रक्षा मामलों की संसदीय समिति से राहुल गांधी ने किया वाकआउट, लद्दाख मुद्दे को अहम माना

Update: 2020-12-16 14:30 GMT


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने रक्षा मामलों कि संसदीय समिति बैठक से बुधवार को यह आरोप लगाते हुए वाकआउट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे की बजाय सशस्त्र बलों की वर्दी में चर्चा को बर्बाद किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी समिति के समक्ष लद्दाख में चीन की आक्रामकता और सैनिकों को बेहतर उपकरण उपलब्ध कराने से जुड़े मुद्दे उठाना चाहते थे। लेकिन समिति के अध्यक्ष जुएल ने गांधी को इसकी अनुमति नहीं दी।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी हमेशा चीन और लद्दाख के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार करते आए हैं। राहुल गांधी समेत सारा विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से सवाल पूछता रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि चीन हमारे इलाके में घुस आया है या देखकर उनका खून खोलता है। राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा सच बोलते रहेंगे भले ही इसकी वजह से उनका राजनीतिक करियर खराब हो जाए। वहीं सरकार ने साफ किया कि भारत की जमीन पर चीन ने कोई कब्जा नहीं किया।

आपको बता दें कि समिति के अध्यक्ष ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बोलने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद राहुल गांधी ने समिति की बैठक से वॉकआउट करने का फैसला किया। जिसके बाद समिति में बैठक कई कांग्रेस के बड़े नेता बैठक से बाहर चले गए। राहुल गांधी का कहना है कि हमें भारत के सुरक्षा मुद्दों लद्दाख और चीन जैसे विषयों पर चर्चा करनी चाहिए।

नेहा शाह

Similar News