लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास

Update: 2021-01-01 07:00 GMT

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी |आंध्र प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,गुजरात,त्रिपुरा और  मध्य प्रदेश  के मुख्य मंत्रियों ने भाग लिया |इस प्रोजेक्ट की शुरूआत के लिए 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी का आभार जताया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आवास की इस योजना में उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्र में सभी के लिए अब तक 17 लाख से ज्यादा परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया है, जिनमें से 615,000 आवास पूरा होकर सभी गरीब परिवारों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं.'|

अपने सम्बोधन में प्रधानंमंत्री ने कहा ---घर बनाने के लिए देश को तकनीक मिल रही है. ये 6 प्रोजेक्ट वाकई लाइट हाउस यानी प्रकाश स्तंभ की तरह हैं. ये 6 प्रोजेक्ट देश में हाउसिंग कंस्ट्रक्शन को नई दिशा दिखाएंगे.'आज नई ऊर्जा के साथ नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ने का शुभारंभ है |

   लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स शुरू करके केंद्र सरकार का मकसद गरीबों और कमजोर वर्ग को पक्के मकान उपलब्ध करवाना है।   इसके तहत 4.76 लाख रुपये में 415 वर्ग फीट के फ्लैट लोगों को दिए जाएंगे। केंद्र सरकार के मुताबिक वैसे तो इन घरों की कीमत 12.59 लाख रुपये होगी, लेकिन इसमें केंद्र और राज्य सरकार 7.83 लाख रुपये का अनुदान देगी। बाकी का पैसा घर लेने वालों से लिया जाएगा। इन फ्लैट्स के आवांटन का भी नियम प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना जैसा ही होगा।

लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की शुरुआत अभी 6 राज्यों में  हो रही है, आगे इनकी संख्या को और बढ़ाया जाएगा।शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत लोगों को स्थानीय जलवायु और इकोलॉजी का ध्यान रखते हुए टिकाऊ आवास प्रदान किए जाएंगे|





Tags:    

Similar News