उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिन्हें लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ने अभी से सियासी गोटियां बैठानी शुरू कर दी हैं। दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं, जहां वो करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 744.02 करोड़ रुपये की पूरी हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण और 838.91 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी थोड़ी देर में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचेंग, जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया जाएगा।
वाराणसी में जापान और भारत के आपसी सहयोग के प्रतीक 'रुद्राक्ष' अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। काशी के पुरातन वैभव की पुनर्स्थापना के लिए संकल्पित आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक धन्यवाद। उन्होंने दूसरी अन्य ट्वीट में कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज प्रधानमंत्री द्वारा सड़क, जल परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि से जुड़ी लगभग 1500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा। वाराणसी के सर्वांगीण विकास हेतु प्रधानमंत्री का हृदयतल से आभार।