प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी के अनुसार इस बार सौभाग्य व सिद्धि योग में 19 अगस्त को रक्षाबंधन

Update: 2024-08-18 06:57 GMT

भाई बहन की प्रेम स्नेह और अटूट विश्वास का सनातनी त्यौहार रक्षाबंधन है| पंडित ऋषि द्विवेदी के अनुसार त्योहार के तिथि वार को स्पष्ट किया है उनका कहना है कि इस बार बहनो  को भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों को दोपहर तक का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि सुबह से भद्रा  का साया रहेगा |

श्री द्विवेदी के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर्व  19 अगस्त को मनाया जाएगा श्रावण पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को भोर में 2:22 पर लग रहा है जो की 19 और 20 अगस्त की मध्य रात्रि में 12:27 तक रहेगा |

जबकि 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा भोर  से भद्रा  दोपहर १: २४ मिनट  तक रहेगा  | इस बार रक्षाबंधन पर्व पर 19 अगस्त को दोपहर 1 :24 मिनट के बाद बहने  अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा  सूत्र बांध  सकेंगे इस बार रक्षाबंधन और सावन का अंतिम सोमवार एक ही तिथि को है इसके साथ ही सौभाग्य वृद्धि योग को  जुड़ने से यह तिथि और पर्व  अपने आप में बेहद खास होगा |

Similar News