रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एयरो इंडिया 2025 से पहले नई दिल्ली में राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एयरो इंडिया 2025 से पहले नई दिल्ली में राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डेढ़ सौ से अधिक मित्र देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को आमंत्रित किया गया है। एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी तक बेंगलुरु में येलहंका वायु सेना स्टेशन में आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष कार्यक्रम का विषय है रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज। एयरो इंडिया स्वदेशीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने और अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन करने के लिए विदेशी और भारतीय कंपनियों के बीच साझेदारी बनाने के लिए मंच प्रदान करेगा।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कार्यक्रम के पहले तीन दिन व्यावसायिक दिन होंगे, जबकि 13 और 14 फरवरी को आम लोगों को अनुमति होगी।