एक्सियोम-4 मिशन: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्‍ला और तीन अन्‍य की वापसी आज से शुरू

Update: 2025-07-14 04:50 GMT


एक्सियोम-4 मिशन पर गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला और तीन अन्‍य की वापसी आज शुरू होगी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया कि वापसी यात्रा भारतीय समयानुसार शाम 04:30 से शुरू होगी और मिशन के सदस्‍य कल लगभग 3 बजे धरती पर पंहुच जायेंगे। पहुंचने के बाद शुभांशु शुक्‍ला और तीन अन्‍य सदस्‍यों को फ्लाइट सर्जनों के निरीक्षण में 7 दिन के पुनर्वास में रखा जाएगा ताकि वे वापस धरती के गुरुत्‍वाकर्षण में समायोजित हो सके।


ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला 14 दिन के मिशन पर अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र में हैं। अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र पहुंचने वाले वे पहले भारतीय और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले विंग कमांडर राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष में गए थे। शुभांशु शुक्‍ला ने अंतरिक्ष केन्‍द्र में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सात प्रयोग किए।


Similar News