बिहार: निर्वाचन आयोग के गहन पुनरीक्षण अभियान ने पकड़ी गति, 80% फॉर्म जमा

Update: 2025-07-13 06:02 GMT


बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ रहा है। आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जुलाई शाम 6 बजे तक कुल 6 करोड़ 32 लाख 59 हजार 497 गणना प्रपत्र (EFs) जमा किए जा चुके हैं, जो कुल लक्षित फॉर्म का 80.11% है। इसका मतलब है कि हर पांच में से चार मतदाताओं ने पहले ही अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं।

इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए 77 हजार 895 मौजूदा बूथ लेवल अधिकारी (BLOs) के साथ 20 हजार 603 नए BLOs को भी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात 38 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO), निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (EROs) और 963 सहायक EROs (AEROs) को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) की निगरानी में रखा गया है।

राजनीतिक दल भी इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सभी दलों द्वारा नियुक्त किए गए 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सूची में नाम दर्ज कराने का काम कर रहे हैं। साथ ही, 4 लाख से अधिक स्वयंसेवक वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं और अन्य कमजोर वर्गों की सहायता में लगे हुए हैं।

गणना प्रपत्रों की 100% प्रिंटिंग पूरी हो चुकी है और वितरण भी लगभग पूरा हो चुका है। यदि यह गति बनी रहती है, तो 25 जुलाई 2025 की अंतिम तिथि से पहले अधिकांश फॉर्म एकत्र हो जाने की संभावना है। यह अभियान बिहार में मतदाता समावेशन और लोकतांत्रिक सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Similar News