इलाहाबाद HC में आज श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट अध्यादेश पर सुनवाई

Update: 2025-08-06 04:55 GMT



श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट अध्यादेश-2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल, स्थायी अधिवक्ता ने निवेदन किया कि इससे संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, इसलिए इस मामले की इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई स्थगित की जाए।

इससे पहले इस मामले में 31 जुलाई को सुनवाई हुई थी। श्री बांके बिहारी मंदिर की ओर से कोर्ट में दलील दी गई है कि ये ट्रस्ट एक निजी संस्थान है। ऐसे में ये अध्यादेश मंदिर पर नियंत्रण का प्रयास करता है। मंदिर ट्रस्ट की ओर से दी गई इस दलील के बाद कोर्ट ने सरकार को इसका जवाब देने को कहा था।

Similar News