Deepotsav in Ayodhya:32 घाटों पर 10 लाख दीप सजाए गए

Deepotsav in Ayodhya:32 घाटों पर 10 लाख दीप सजाए गए;

facebook
Update: 2021-11-03 05:10 GMT
Deepotsav in Ayodhya:32 घाटों पर 10 लाख दीप सजाए गए
  • whatsapp icon

अयोध्या 5वें दीपोत्सव पर एक और रिकॉर्ड बनाने को आतुर है। 3 नवंबर की शाम 32 घाटों पर बिछे दीपकों की छटा देखने लायक होगी। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए 12 हजार वॉलंटियर तैनात हैं। इन्होंने दीप से रामायण कालीन प्रसंग सजाए हैं।

दीपोत्सव का कार्यक्रम

2:30 बजे- भगवान श्रीराम सीता का हेलीकॉप्टर से आगमन।

3.00 बजे- रामायण चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन।

3:30 बजे - श्रीराम का राज्याभिषेक।

3:45 बजे- 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास।

4:00 बजे -सीएम योगी आदित्यनाथ का भाषण।

5:20 बजे- सरयू आरती।

6:00 बजे -राम की पैड़ी पर दीपोत्सव की शुरूआत।

7:40 बजे -राम की पैड़ी पर आतिशबाजी और लेजर शो।

8:30 बजे - श्रीलंका के सांस्कृतिक दल द्वारा रामलीला मंचन।


गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में फिर नाम दर्ज कराने की तैयारी

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने राम की पैड़ी पर दीप बिछाने के काम को अंतिम रूप दे दिया है। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की गाइडेंस में विश्वविद्यालय प्रशासन ने 32 घाटों पर लगभग 200 समन्वयक, 32 पर्यवेक्षक एवं 32 प्रभारी नियुक्त किए हैं। विश्वविद्यालय परिसर के कई विभाग, महाविद्यालय, स्वयंसेवी संस्थाएं और इंटर कॉलेज के शिक्षक और छात्र बतौर वॉलंटियर शामिल किए गए हैं।

Tags:    

Similar News