प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेल 2022 में गोला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर किरण बलियान को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“एशियाई खेल 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है!
असाधारण किरण बलियान को शॉट पुट स्पर्धा में उनकी अद्भुत उपलब्धि और कांस्य पदक जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। उनकी सफलता से पूरा देश खुश है।''
Indian athletes continue to shine at the Asian Games 2022!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
A big congratulations to the exceptional Kiran Baliyan for her amazing achievement in the Shot Put event and winning the Bronze Medal. Her success has delighted the entire nation. pic.twitter.com/EsNQyRzqRB