पीएम मोदी ने महिला संगठन 'ग्रीन आर्मी' के कार्यों की सराहना की

Update: 2025-01-01 05:31 GMT


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमारा देश प्रतिभाओं का पावरहाउस है, जो नवाचार और साहस प्रदर्शित करने वाली असंख्य प्रेरक जीवन यात्राओं से भरपूर है। प्रधानमंत्री ने कल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ग्रीन आर्मी का उल्लेख करते हुए उनके प्रेरणादायक अग्रणी कार्यों की सराहना की।



वाराणसी के देवरा में ग्रीन आर्मी दृढ़ संकल्प वाली महिलाओं का संगठन है, जो नशाखोरी और जुए के खिलाफ जागरुकता बढ़ाता है। यह संगठन प्रत्येक बालिका के जन्म पर उत्सव मनाता है और दहेज प्रथा के विरुद्ध लड़ाई लड़ता है।



इस समूह की स्थापना और कार्यों की शुरूआत चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री से हुई थी और यहां बनाए गए चप्पलों की पहली जोड़ी प्रधानमंत्री को भेजी गई थी। बाद में प्रधानमंत्री की ओर से इस समूह को प्रशंसा पत्र भेजा गया और इसके कार्यों पर गर्व जाहिर किया गया।

Similar News