भारत के विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मेट्रो रेवोलूशन इंडिया विकसित भारत के संकल्प को नई उर्जा प्रदान करती है। एक सोशल मीडिया संदेश में उन्होंने कहा कि देश भर में हुए इस मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार ने लाखों नागरिकों के लिए तेज और सुरक्षित यात्रा को सहज सुलभ बना दिया है।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के यशस्वी और दूरदर्शी सोच के कारण ही संभव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते पांच जनवरी को नई दिल्ली से बारह हजार दो सौ करोड़ से अधिक की मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया था। अब एक हजार किलोमीटर से अधिक ग्यारह राज्यों और तेईस शहरों में फैला भारत का मेट्रो नेटवर्क विश्व का तीसरा बड़ा नेटवर्क बन गया।