एक देश एक चुनाव से संबंधित दो विधेयकों के लिए गठित संयुक्‍त संसदीय समिति की पहली बैठक आज होगी

Update: 2025-01-08 04:58 GMT

 


एक देश एक चुनाव से संबंधित दो विधेयकों के लिए गठित संयुक्‍त संसदीय समिति की पहली बैठक आज होगी। ये विधेयक 129वां संविधान संशोधन विधेयक और केंद शासित प्रदेश विधान संशोधन विधेयक, 2024 हैं। कानून और न्‍याय मंत्रालय के प्रतिनिधि समिति के सदस्‍यों को प्रस्‍तावित विधेयकों के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देंगे।


39 सदस्‍यीय समिति में लोकसभा के 27 और राज्‍यसभा के 12 सदस्‍य हैं। यह समिति अगले संसद सत्र के अंतिम सप्‍ताह के पहले दिन अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।



संयुक्‍त संसदीय समिति में लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के पी.पी.चौधरी, अनुराग सिंह ठाकुर और पुरूषौत्तम भाई रूपाला, कांग्रेस के मनीष तिवारी और प्रियंका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के कल्‍याण बैनर्जी, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले शामिल हैं। राज्‍यसभा से भारतीय जनता पार्टी के घनश्‍याम तिवारी, भुवनेश्‍वर कलीता और के. लक्ष्‍मण, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला और मुकुल वासनिक, जनतादल यूनाईटेड के संजय कुमार झा और वाई.एस.आर. कांग्रेस के विजयसाई रेड्डी शामिल हैं।

Similar News