आगरा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ सेना के लिये आधुनिक हथियारों की लगातार टेस्टिंग कर रहा है। उन्होंने चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने को लेकर भारत की सुरक्षा की चिंता को रेखांकित किया। रक्षा मंत्री ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में चल रही प्रभावी कार्रवाई की बात की।