अमित शाह आज नई दिल्ली में 'झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' को करेंगे संबोधित

Update: 2025-01-11 05:06 GMT



केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में 'झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें दिल्ली के 3,000 झुग्गी बस्तियों के प्रधान हिस्सा लेंगे। इस दौरान अमित शाह झुग्गी बस्तियों के प्रधानों से उनकी समस्याओं को जानेंगे और उनसे पार्टी की योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे।

बता दें कि भाजपा ने झुग्गियों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिये जून 2024 में झुग्गी अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत 1,000 बूथों पर 253 विस्तारक बनाए गए थे, जिनमें 53 महिला विस्तारक भी शामिल हैं। इन विस्तारकों को हर तीन बूथ पर जिम्मेदारी दी गयी, ताकि झुग्गियों में स्थानीय मुद्दों को समझा और उनको हल किया जा सके। दिल्ली में 675 झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर हैं। झुग्गियों में रहने वाले मतदाताओं की दिल्ली चुनाव में बड़ी भूमिका रहती है।

Similar News