पीएम मोदी ने कहा, किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा राष्‍ट्रीय हल्‍दी बोर्ड

Update: 2025-01-15 05:03 GMT



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज राष्‍ट्रीय हल्‍दी बोर्ड की स्‍थापना की सराहना की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने बोर्ड की स्‍थपना को विशेष रूप से हल्‍दी किसानों के लिए अत्‍यंत हर्ष का विषय बताया।

उन्‍होंने कहा कि बोर्ड हल्‍दी के उत्‍पादन में नवाचार, वैश्‍विक संवर्धन और मूल्‍यवर्धन के बेहतर अवसर सुनिश्‍चित करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी और किसानों तथा उपभोक्‍तओं दोनों को लाभ होगा।

Similar News