उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कोचिंग सेंटर्स की बढ़ती संख्या को गंभीर संकट बताया है

Update: 2025-07-12 15:28 GMT



 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कोचिंग सेंटर्स की बढ़ती संख्या को गंभीर संकट बताया है। उन्हांने कहा कि ये स्थिति चिंतनीय है और इससे निपटना होगा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि अंकों की होड़ से कई तरह की मनोवैज्ञानिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं। श्री धनखड़ शनिवार को कोटा के ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की सम्पदा हैं।

हमें तकनीकी नेतृत्व में आगे बढ़ना होगा। उपराष्ट्रपति ने युवाओं से नौकरी करने की जगह रोजगार नौकरी देने वाला बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दीक्षांत शिक्षा का अंत नहीं है, बल्कि जीवनभर सीखने का प्रयास करते रहना चाहिए।समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने विद्यार्थियों से शोध पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ज्ञान का उपयोग सभी लोगों के हित के लिए होना चाहिए। कार्यक्रम में 189 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गईं। बीटेक और एमटेक में अव्वल रहने वाले दो विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया।

Similar News