श्रावण का पहला सोमवार आज, जयकारों से गूंजे शिवालय

Update: 2025-07-14 04:41 GMT



आज पवित्र श्रावण माह का पहला सोमवार है। इस मौके पर सुबह से ही मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, पुष्प आदि अर्पित कर भक्तगण भगवान भोलेनाथ की आराधना कर रहे हैं।

श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई। सभी शिवालय "हर हर महादेव" के जयकारों से गूंज रहे हैं। पूरे महीने शिवालय भगवान शिव की आस्था और भक्ति से गुलजार रहेगा। जलाभिषेक व रुद्राभिषेक के साथ शिव भक्तों की ओर से महामृत्युंजय पाठ किया जा रहा है।

वही प्रातः कालीन बेला में भगवान श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती की गई। आरती के उपरांत धाम के बाहर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में संकल्प पाठ किया गया। उज्जैन, दिल्ली, लखनऊ ,अयोध्या, वाराणसी समेत कई जगह भक्त शिव की अराधना में लीन है।

उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से मॉनिटर की जाएगी। इन व्यवस्थाओं के अलावा कांवड़ियों के लिये पानी, टॉयलेट, स्ट्रीट लाइटिंग की सुविधा दी जाएगी।

Similar News