स्वास्थ्य मंत्रालय ने समोसा-जलेबी पर चेतावनी लेबल की खबरों को बताया भ्रामक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया की उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि मंत्रालय ने समोसा, जलेबी और लड्डू जैसे खाद्य वस्तुओं पर चेतावनी लेबल लगाने का निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि मीडिया की ये खबरें भ्रामक, गलत और आधारहीन हैं।
बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने केवल अलग से परामर्श जारी कर कार्य स्थलों पर स्वस्थ भोजन इस्तेमाल करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श में खाद्य वस्तु विक्रेताओं को सीधे तौर पर किसी प्रकार की लेबल लगाने का निर्देश नहीं दिया गया है।