आज संसद सत्र के दौरान लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की बहस शुरू होगी। फिर कल राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में इस मुद्दे पर बहस की शुरुआत करेंगे।
फिर विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी बहस में हिस्सा लेंगे। समाजवादी पार्टी को बहस के लिए 65 मिनट का समय दिया गया है। गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
राज्यसभा में आज नए सांसदों को पद की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही समुद्र के रास्ते माल परिवहन संबंधी विधेयक पर बहस को आगे बढ़ाया जाएगा। यह विधेयक 23 जुलाई को पेश किया गया था।