संसद सत्र: राज्यसभा में आज होगी माल वहन विधेयक पर चर्चा

Update: 2025-07-28 04:58 GMT



आज से संसद के मानसून सत्र का दूसरा सप्ताह शुरू हो रहा है। राज्यसभा में आज समुद्र के द्वारा माल वहन विधेयक, 2025 पर 23 जुलाई से शुरू हुई चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा। विधेयक को पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री ने चर्चा के लिए पेश किया था।

लोकसभा से पारित यह विधेयक भारत के एक बंदरगाह से भारत के दूसरे बंदगाह या दुनिया के किसी भी बंदरगाह तक माल की ढुलाई की जिम्मेदारियों, देनदारियों, अधिकार और छूट से संबंधित प्रावधान करता है। उच्च सदन में नवनियुक्त सांसद शपथ लेंगे। साथ ही प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों से कई अहम प्रश्न पूछे जाना भी सूचीबद्ध है।

Similar News