प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के दौरे के दौरान मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से जिले में बाढ़ की स्थिति का विस्तृत ब्योरा लिया। उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए की गई तैयारियों, प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करने, और चल रहे राहत कार्यों की प्रगति पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने राहत शिविरों में ठहरे लोगों तथा विभिन्न स्थानों पर शरण लिए हुए व्यक्तियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता तत्काल और प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराई जाए।