पीएम मोदी आज करेंगे दिल्ली के कर्तव्य भवन का उद्घाटन

Update: 2025-08-06 04:46 GMT




प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थित कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे। यह भव्य भवन केंद्र सरकार की सेंट्रल विस्टा परियोजना का अहम हिस्सा है। इसे प्रशासनिक दक्षता, नवाचार और पारदर्शिता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस अत्याधुनिक बिल्डिंग में दो बेसमेंट और सात मंजिलें हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका मकसद प्रशासनिक प्रक्रियाओं को केंद्रीकृत कर सुगम और प्रभावी शासन सुनिश्चित करना है।

Similar News