प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भारतीय कृषि अनुसंधान संस्‍थान पूसा में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

Update: 2025-08-06 09:20 GMT



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्‍थान पूसा में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर श्री मोदी सभा को संबोधित करेंगे तथा खाद्य और शांति के लिए पहले एम. एस. स्‍वामीनाथन पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। यह पुरस्‍कार एम.एस स्‍वामीनाथन अनुसंधान प्रतिष्ठान और द वर्ल्‍ड अकेडमी ऑफ सांइसिस की ओर से शुरू किया जा रहा है। इस अंतरराष्‍ट्रीय पुरस्‍कार के तहत खाद्य सुरक्षा में सुधार, जलवायु न्‍याय, वंचित तथा हाशिए पर आए समुदायों के लिए समानता और शांति की दिशा में योगदान देने वाले विकासशील देशों के व्‍यक्तियों को सम्‍मानित किया जाएगा।



सम्‍मेलन का विषय है- सदाबहार क्रांति, जैव-खुशहाली का मार्ग"। यह सभी के लिए खाद्य सुनिश्चित करने के प्रो. स्वामीनाथन के जीवनपर्यन्त समर्पण का प्रतीक है। यह सम्मेलन वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं, विकास पेशेवरों और संबंधित पक्षों सम्‍मेलन के विषय के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श के लिए मंच प्रदान करेगा।

Similar News