उत्तराखंड: कैलाश मानसरोवर यात्रियों को धारचूला आधार शिविर में रोका

Update: 2025-08-07 05:56 GMT





कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रियों के चौथे जत्‍थे को उत्‍तराखण्‍ड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला आधार शिविर पर रोक दिया गया है। ख़राब मौसम के कारण भारी चट्टानों और मलबा गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के बाद इन यात्रियों को रोका गया। यात्रियों के कल गूंजी पहुंचने की सम्‍भावना है और दो रात विश्राम के बाद ही लिपूलेख दर्रा होते हुए कैलाश मानसरोवर की ओर रवाना हो सकते हैं।

Similar News