जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने की घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुला से बात की है।
गृह मंत्री इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देते हुए लिखा- किश्तवाड़ ज़िले में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है।
एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हम स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। ज़रूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।