आज पूरा देश "श्रीकृष्ण जन्माष्टमी" का त्योहार मना रहा हैं। इसके लिए मंदिरों में भव्य रुप से तैयारियां की गई हैं। चारों तरफ हर्षोल्लास का वातावरण, भक्ति-भजनों की मधुर धुन और मुरलीधर की लीलाओं के स्मरण सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आए।
कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में लोग मथुरा पहुंच रहें हैं। ऐसे में इस बार प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई न बरतने का फैसला किया है।
राजस्थान के जयपुर में स्थित गोविंद देव मंदिर में भी बड़ी संख्या भक्तजन दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।