एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए मौजूदा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने की।
चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर, 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ। वे लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं और विविध राजनीतिक और प्रशासनिक भूमिकाओं में अपनी छाप छोड़ चुके हैं।
राधाकृष्णन 1998 और 1999 में तमिलनाडु के कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद चुने गए। सांसद रहते हुए उन्होंने कपड़ा उद्योग पर संसदीय स्थायी समिति की अध्यक्षता की और वित्त तथा सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़ी समितियों में भी काम किया। वे स्टॉक एक्सचेंज घोटाले की जांच के लिए बनी विशेष समिति के भी सदस्य रहे।
2004 से 2007 के बीच वे भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष रहे और 93 दिनों की लंबी रथ यात्रा के ज़रिए कई सामाजिक मुद्दों को उजागर किया।
2016 में उन्हें नारियल बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जहां उनके कार्यकाल में भारत का नारियल निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। 2020 से 2022 तक वे केरल भाजपा के अखिल भारतीय प्रभारी भी रहे।
18 फरवरी 2023 को उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया और वहां उन्होंने चार महीने में सभी 24 जिलों का दौरा कर सक्रिय संवाद किया। 31 जुलाई 2024 को वे महाराष्ट्र के राज्यपाल बने।