विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। चीन के तियानजिन में आयोजित इस बैठक के दौरान विदेश मंत्री ने कई मुद्दों पर भारत का पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का जिक्र किया।
इसके साथ ही आतंक विरोधी अभियान को लेकर भारत की कार्रवाई को भी रेखांकित किया। विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि SCO की स्थापना आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद जैसी तीन बुराईयों से निपटने के लिए की गई थी। ऐसे में SCO को अपने उद्देश्यो को नहीं भूलना चाहिए और आतंक को पोषित करने वालों के खिलाफ कदम उठाने चाहिए।
बैठक में एस जयशंकर ने अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे की विकास पर भी जोर दिया ताकि SCO के सदस्य देशों के बीच व्यापार और निवेश को मजबूती मिल सके। वहीं अफगानिस्तान के मुद्दे पर विदेश मंत्री ने सदस्य देशों से मदद के लिए आगे आने की अपील की।
एस जयशंकर ने कहा कि क्षेत्रीय शांति के लिए अफगानिस्तान की स्थिति को बेहतर करना आवश्यक है, लिहाजा अंतरराष्ट्रीय समुदाय और SCO को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। भारत इस दिशा में अपना काम कर रहा है।