5G तकनीक पर चलने वाला प्रदूषण मापक यंत्र IIT Delhi के स्टूडेंट्स ने बनाया....

Update: 2019-10-19 07:23 GMT

.
एक बार फिर से दिल्ली आईआईटी की दो शोध छात्राओं ने ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिसके जरिए एक साथ प्रदूषण के नौ कारकों पर नजर रखी जा सकेगी।

डिवाइस के जरिए एक साथ हानिकारक गैसों, पार्टिकुलेट मैटर, तापमान और आर्द्रता की जानकारी पाई जा सकेगी। 5G तकनीकी से लैस होने के कारण इन आंकड़ों को रियल टाइम में लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा।

इस डिवाइस की विशेषता यह भी है कि यह सौर ऊर्जा से चलेगी और किसी भी जगह पर एक बार लगा देने के बाद लगभग पांच साल तक काम करती रहेगी।
अराधना मौर्या

Similar News