मां शीतला चौकियां धाम में आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न

Update: 2021-12-28 12:16 GMT

मां शीतला चौकियां धाम में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आखिरी दिन श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग झांकी देखकर उपस्थित श्रोतागण भाव-विभोर हो गये। कथा के समापन दिवस पर श्रीकृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया। साथ ही महाराष्ट्र से पधारे परम श्रद्धेय पूज्य श्री राममोहन जी महाराज ने मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मां देवकी को वापस देना सुभद्रा हरण का आख्यान एवं सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाय। यह भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा से समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र (सखा) से सुदामा मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। सुदामा द्वारिकाधीश के महल का पता पूछकर महल की ओर बढ़ने लगे तो द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं। इस पर द्वारपाल महल में जाकर प्रभु से कहे कि कोई उनसे मिलने आया है।


अपना नाम सुदामा बता रहा है। जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना तो वह सुदामा-सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिये। सुदामा ने भी कन्हैया-कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया जिसके बाद सुदामा को महल में लेकर श्रीकृष्ण ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। इस विहंगम झांकी को देखकर श्रोतागण भाव विभोर हो गये। उन्होंने सुदामा और कृष्ण की झांकी पर फूलों की वर्षा की गई। अंत में श्रीमद्भागवत सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कथा वाचक जी का माल्यार्पण करके स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद मोदनवाल ने किया। कथा के समापन अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में रामजी जायसवाल समूह सम्पादक, समाजसेविका पत्नी विदिशा जायसवाल, मान्यताप्राप्त पत्रकार शुभांशू जायसवाल, जिला संवाददाता अजय पांडेय के साथ विशिष्ट अतिथि में राधारमण तिवारी पत्रकार, डा. एमके दूबे, जे. सिंह, समाजसेवी शिवा वर्मा, धीरज गुप्ता रहे। इस अवसर पर मोनी पंडा, आकाश गिरी, दीपक राय, प्रवीण पण्डा, विनय गिरी, अनिल साहू, विपिन सैनी, सचिन गिरी, धीरज त्रिपाठी, विनय सैनी, नीशू, सतीश माली, बृजेश सैनी, दिनेश मौर्य, श्याम लाल सैनी, मनोज सैनी, प्रियांशु सैनी, मुकुल यादव, पिण्टू साहू, अखिलेश साहू, बच्चू साहू, बीरू मोदनवाल, अतुल मोदनवाल, अभिषेक त्रिपाठी, मेवा यादव, सूरज सोनी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News