पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ जिसमें शिया समुदाय के 3 लोग मारे गए हैं। पाकिस्तानी रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बहावन नगर में शिया समुदाय के लोग मातमी जुलूस निकाल रहे थे। उसी दौरान बम धमाका हुआ, इस धमाके में 3 लोग मारे गए और करीब 40 लोग घायल हो गए। हमले के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई जिसकी आड़ में हमलावर वहां से फरार हो गए।
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम भी आ गई है और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में 7 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक किसी भी संगठन ने बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।