कोविड-19 का पालन करते हुए अष्टम विशाल मां भगवती का जागरण संपन्न हुआ

Update: 2021-10-10 15:53 GMT

सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मण नर्सरी नवीन गौरी हाइडिल चौराहे पर मां भगवती दिव्य ज्योति जागरण सेवा समिति द्वारा अष्टम विशाल मां भगवती जागरण में बड़ी संख्या में मां भगवती के जागरण कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ देखने को मिली रात्रि 10:00 बजे से भजन कीर्तन का कार्यक्रम अमर ज्योति जागरण पार्टी कानपुर द्वारा मां भगवती की अरदास के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ जागरण पार्टी के संचालक बिट्टू लाडला ने बताया भक्ति गीतों का कार्यक्रम गायिका नेहा नरगिस, कानपुर अंकिता चंचल, कानपुर व गौरव मुरादाबादी द्वारा किया किया गया है ।


इसके साथ ही जागरण कार्यक्रम में मथुरा के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत भी की गई मां भगवती दिव्य ज्योति जागरण सेवा समिति सरोजनी नगर के अध्यक्ष दयाराम यादव ने बताया मां भगवती के इस जागरण कार्यक्रम में सभी भक्तगण आकर माता के दर्शन का जागरण सुनकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही सभी लोगों ने सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन का भी पालन करते हुए मां भगवती के जागरण में अपनी अरदास लगाते हुए सुख समृद्धि प्राप्ति हो मां से आशीर्वाद मांगा ।

Tags:    

Similar News